मतगणना से पहले ही यूपी में नमो-नमो

X
prabhu@321@20169 March 2017 12:02 PM GMT
लखनऊ ( नरेश दीक्षित )- सूबे में सत्रहवी विधानसभा के सातों चरणों का मतदान पूरा हो गया है | मतगणना व रुझान आने में दो दिन भी नहीं बचे हैं लेकिन इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी यह कह पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है | सबसे ज्यादा ख़ुशी भाजपाइयों में है उन्हें लगता है कि मोदी की मेहनत रंग जरुर लाएगी | बसपाई भी मायावती को एक बार फिर मुख्यमंत्री बना मान बैठे हैं | सपा- कांग्रेस गठबंधन को विनर -रनर से इतर कहा जाने लगा है |
नतीजों से पहले ही बैकफुट पर दिखने लगी सपा
लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय का माहौल देखकर तो ऐसा लगता है मानों नतीजे आ गए हैं और हर तरफ खुशियाँ मनाई जा रही हैं | चुनावी नतीजे जानने व देखने के लिए कार्यालय पर फुल साइज की एलईडी लगाई जा रही है ताकि कार्यालय आने वाले लोगों को पल- पल के नतीजे आसानी से मिलते रहें | सपा कार्यालय में पसरा सन्नाटा पार्टी के नतीजों की कहानी खुद ब खुद बयान कर रहा है लगता है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर उनके कार्यकर्ताओं को भी नतीजों का पूर्वानुमान हो गया है | तभी तो सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा तक ने कहना शुरू कर दिया है कि सपा को कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना चाहिए था इससे पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ है | इतना ही नहीं सरकार के कद्दावर मंत्री आज़मखान ने भी कह दिया कि यदि हम हारे तो यह पूरे प्रदेश की हार होगी | हाँ ,बसपा प्रमुख मायावती व उनके सिपहसालार चुनाव नतीजों के प्रति काफी आश्वस्त हैं उन्हें लगता है कि बसपा को पूर्ण बहुमत भले न मिले लेकिन सबसे बड़े दल के रूप में उनकी पार्टी ही उभरेगी और सरकार उन्ही की बनेगी |
Next Story