Exit Polls में भाजपा ने मारा दाव

Exit Polls में भाजपा ने मारा दाव

डेस्क - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को सामने आये एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत की बदौलत भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभर सकती है.विभिन्न समाचार चैनलों पर बृहस्पतिवार शाम प्रसारित एग्जिट पोल में भाजपा की उत्तर प्रदेश में दो दशक बाद वापसी होती दिख रही है.उत्तर प्रदेश देश का ऐसा सूबा है जहां के बारे में कहा जाता है कि वो देश की राजनीति को दिशा देता है ऐसे में यहां हुए विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को तमाम न्यूज़ चैनलों के Exit Polls के पूर्वानुमान आने शुरू हो गए हैं. इन Exit Polls में उत्तर प्रदेश के जनादेश को किस रूप में दर्शाया गया है, हम आपको बता रहे हैं।


Exit Polls पर भड़के रामगोपाल : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आने से राजनीतिक दलों व नेताओं में चर्चाओं का दौर फिर शुरूहो गया। अधिकतर एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिखाई हैं। इसी बीच शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भड़कते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना है कि न्यूज चैनलों ने बीजेपी के दबाव में आकर असली एग्जिट पोल को बदला है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने सपा को 236 मिलने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि सपा जीत के बाद सैफई में होली बनाएगी। बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। वहीं शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के समर्थक कानुपर में पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं। Exit Polls के आंकड़ों पर भरोसा करें तो सबसे ज्यादा 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश Exit Polls के पूर्वानुमान

  • कहा जा रहा है कि 403 सदस्‍यीय विधानसभा में इनके मुताबिक बीजेपी स्‍पष्‍ट बहुमत के मुहाने पर है.
  • टाइम्‍स नाऊ ने 190-210 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
  • इंडिया न्‍यूज ने बीजेपी को 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
  • इंडिया न्‍यूज और टाइम्‍स नाऊ वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को सर्वाधिक सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है.
  • इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 155-167, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 और बहुजन समाज पार्टी को 81-93 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य के खाते में 8-13 सीटें जा सकती हैं.
  • ABP News के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी, 164-176 सीटें मिलने का अनुमान. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 156-169 और बसपा को 60-72 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य को मिल सकती हैं 2-6 सीटें.
  • News18 इंडिया/एमआरसी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी. भाजपा घटक को 185, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस को 120, बहुजन समाज पार्टी को 90 सीटें मिलने का अनुमान.

Share this story