बसपा गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है - सूत्र

बसपा गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है - सूत्र

डेस्क-विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी में सरकार बनाने के लिए बसपा ने हाथ मिलाने के संकेत दिए थे। इसी बीच बसपा ने यूपी में गठबंधन से इंकार कर दिया। सू्त्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बसपा नतीजों के आने का इंतजार कर रही है। जब तक विधानसभा चुनावों के नतीजे नहीं आ जाएंगे वो किसी से भी गठबंधन पर विचार नहीं करेगी साथ ही साथ आगे की रणनीति पर भी विचार करेगी सूत्रों का यह भी कहना है कि बसपा 11 मार्च को आने वाले नतीजों के बाद ही किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है।पार्टी के सभी बड़े नेता बसपा प्रमुख के संपर्क में है..

अखिलेश ने दिया संकेत
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश, बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ के नाम से संबोधित कर चुके हैं और इस लड़ाई को बुआ भतीजे के रूप में भी देखा जा रहा है गौरतलब है कि एक्जिट पोल के रिसुल्ट आने के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर सपा को पूर्ण गठबंधन नहीं मिलता है तो इस स्थिति में पार्टी को बसपा से गठबंधन करने में कोई परहेज नहीं है। हालांकि अखिलेश ने इस दौरान दावा भी किया था कि प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनाएगी। और उन्हेंकिसी के समर्थन की जरूरत नही पड़ेगी...


Share this story