आज रात 11 बजे से बंद हो जाएंगी शराब की दुकाने

आज रात 11 बजे से बंद हो जाएंगी शराब की दुकाने

ब्रेकिंग न्यूज़ -- कल होने वाली मतगड़ना को लेकर लखनऊ के सभी थानेदारो और पुलिस अधिकारियों को लेकर पुलिस लाइन में बैठक , कल रामाबाई आंबेडकर रैली स्थल स्थल में सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी शुरू , पुलिस व्यवस्था को लेकर दिए गए कड़े निर्देश ।।

  • 5:30 पर हर हालत में तैनात पुलिसकर्मी पहुँचे मतगड़ना स्थल पर हर हालत में तैनात हो जाये पुलिस कर्मी
  • दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें , आज रात 11 बजे से बंद हो जाएंगी शराब की दुकाने ,थानेदारो को सख्त दिए गए निर्देश की शराब की दुकानें किसी भी हालात में नहीं खुल
  • चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की पीड़ा को देखते हुए कहा , समय से मिलेगा सबको नास्ता वा पीने का पानी - मंज़िल सैनी , एसएसपी लखनऊ
  • शरारती तत्वों पर थानेदार रखे ख़ास नज़र
  • अपने अपने क्षेत्रो में सतर्क रहे हर पुलिसकर्मी
  • होली के दिन ऊँची आवाज़ न बजे राजधानी में कही भी डीजे
  • 12 और 13 को कोई भी तैनात पुलिसकर्मी न खेले होली
  • अगर किसी भी मीडिया में शराब पी कर या होली खेलते दिखा पुलिसकर्मी तो होगी सख्त कार्यवाही
  • होली के विवादों को देखते हुए एसएसपी ने थानेदारो को कड़ी कार्यवाही और दोबारा ऐसी इस्तिथि उत्पन्न होने पर तत्काल कार्यवाही करे
  • ग्रामीण क्षेत्रो में ज़्यादातर होते है त्योहारों में बवाल , बीती होली में कई बड़े विवाद राजधानी में हुए है , एसएसपी ने ख़ास हिदायत देते हुए सतर्क रहने को कहा

Share this story