यूपी की नौकरशाही में मची हलचल

यूपी की नौकरशाही में मची हलचल

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार का गठन होने जा रहा है। सरकार गठित होते ही फ्रशासनिक अमले में भारी फेर बदल होगा ये भी तय है। इसी फेर बदल को लेकर कई अफसरों को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता सता रही है। सबसे ज्यादा परेशान वो अफसर हैं जिन्होंने बसपा और सपा की पुरानी सरकारों में महत्वपूर्ण कुर्सी पर रहते हुए भाजपा नेताओं से खुलकर पंगा लिया। जाहिर सी बात है, भाजपा की सत्ता आने से अब ऐसे अफसर निशाने पर रहेंगे। होली की छुट्टी के बाद जब दफ्तर खुले तो अफसर और उनके मातहत सत्ता में आए बदलाव के असर से सराबोर नजर आए अब अफसरों की नजरें नई सरकार के गठन पर टिकी हैं। कुर्सी पाने और बचाने के लिए जुगाड़ तलाशा जा रहा है।

जहां नई सरकार चाहेगी काम करेंगे

यह तय है कि सरकार के गठन के साथ ही फ्रशासनिक और पुलिस अमले से लेकर दूसरे सभी महत्वपूर्ण विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा। उससे अपने मंडल के चारों जिले भी फ्रभावित होंगे। कहीं खराब जगहों पर न भेज दिए जाएं, यह सोचकर अफसर परेशान हैं। अब जिस तरह सत्ता की चाबी अखिलेश यादव और मायावती से छिनकर भाजपा के पास पहुंच गई है। फ्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलते ही अफसरों का नजरिया बदल गया है, भाजपा के नेता और विधायक अफसरों के खास हो गए हैं। सरकार के गठन की कसरत चल रही है, उससे पहले ही मुख्यमंत्री और संभावित मंत्रियों के नाम जानने के लिए जुगाड लगाई जा रही है। ताकि उनसे संबंध निकालकर मनचाही तैनाती हासिल की जा सके। कई अफसर कहते सुने जा रहे हैं, जहां नई सरकार चाहेगी काम करेंगे। फिलहाल अफसर पुरानी सरकार की फ्राथमिकताओं वाले फोल्डर, मुख्यमंत्री के फोटो वाली सामग्री दफ्तरों से बाहर करने में जुटे हैं।


Share this story