मनोहर पर्रिकर आज विधासनभा में फ्लोर टेस्ट देंगे

मनोहर पर्रिकर आज विधासनभा में फ्लोर टेस्ट देंगे

गोवा। गोवा के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर पर्रिकर आज विधासनभा में फ्लोर टेस्ट देंगे। वैसे पर्रिकर ने फ्लोर टेस्ट में जीत मिलने को लेकर आश्वस्तता जताई है। वहीं, मुख्यमंत्री पर्रिकर सरकार में अपने मंत्रियों को पोर्ट फोलियो भी आवंटित करेंगे। विधायकों को पद और मंत्रालय लेने के बारे पर्रिकर ने कहा है कि वह जरूरी पोर्टफोलियों को दो अन्य भाजपा मंत्रियों के साथ अपने पास रखेंगे। विद्युत और परिवहन विभाग का भार एमजीपी अध्यक्ष सुदीन धवालिकर को दिया जा सकता है, जो कि पिछले पांच साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

वहीं, गोवा फॉर्वर्ड सुप्रीमो विजय सरदेसाई को शहरी विकास मंत्रालय का काम सौंपा जा सकता है। इसके अलावा, गोवा की पर्रिकर सरकार 24 मार्च को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी। फ्लोर टेस्ट के लिए एक दिवसीय सेशन आज शुरू होगा फिर सदन की कार्यवाही 23 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। ऐसे में 24 मार्च को पर्रिकर सदन में बजट पेश करेंगे। पर्रिकर ने कहा है कि राज्य व्यवस्था को स्थिर करने के लिए बजट में जोर दिया जाएगा और यह बजट एक दस्तावेज आधारित बजट होगा। साथ ही, राज्य के वित्त पर जीएसटी का प्रभाव भी बजट में ध्यान में रखा जाएगा।


Share this story