गायब उलेमा वापस आए ,बताया नहीं कहाँ थे

गायब उलेमा वापस आए ,बताया नहीं कहाँ थे

नई दिल्ली - कराची गए हुए दो उलेमा भारत पहुच चुके हैं वह कहाँ थे और कहाँ गायब हो गए थे इस बारे में उन्होंने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया | उन्होंने हालाकि राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज का भी शुक्रिया अदा किया | गौरतलब है कि भारत से दो उलेमा कराची दरगाह गए हुए थे और उसके बाद बिना किसी सूचना के गायब हो गए थे जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया और उसके बाद ही पाकिस्तान से उलेमाओं की वापसी हो पाई |

किसी भी दबाव से इनकार किया मौलवियों ने

ख़बरों के अनुसार दरगाह के बाद मौलवी अपने रिश्तेदारों के यहाँ चले गए थे यह भी बताया जा रहा है की एक कराची से गायब हुआ और दूसरा लाहौर से अब सवाल यह भी उठने लगा है कि जब वीजा कराची का था तो लाहौर कैसे एक मौलवी पहुच गया |भारत में इस बारे में चिंता व्यक्त की जा रही थी की अभी कुछ दिन पहले ही सूफी संत की दरगाह पर बम ब्लॉस्ट हुआ था जिसमें 72 लोगों की जान चली गई थी इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आई इस ने ली थी |

अभी दोनों मौलवी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय मिलेंगे उसके बाद उन्होंने कहा है कि वे खुद बताएँगे की वह कहाँ थे | साथ ही यह बी कहा है कि उन पर कोई दबाव नहीं है |
फोटो साभार एएनआई


Share this story