महिला IPS के मुँह पर मनचले ने मारा सिगरेट का धुआं....फिर हुआ....

महिला IPS के मुँह पर मनचले ने मारा सिगरेट का धुआं....फिर हुआ....

लखनऊ -उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था किस तरह रही है और शोहदों का किस तरह से मनोबसल बढ़ हुआ है इसका नमूना उस समय खुद एक महिला पुलिस अधिकारी को देखने को मिला जब उनके मुह पर एक शोहदे ने सिगरेट का धुआं छोड़ दिया । उसके बाद कई शोहदों को हिरासत में लिया गया लेकिन घटना बयान करती है कि किस तरह से यहाँ लफंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है । सरकार ने जो सख्ती एंटी रोमियो सेल का गठन कर के किया है उसको जितनी सख्ती से लागू किया जाए वह कम है ।

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड काफी सख्ती से मनचलों से निपट रही रही है।

बरेली में ट्रेनी आईपीएस रवीना त्यागी एंटी रोमियो स्क्वॉड को लीड कर रही थी। जब बरेली एक कॉलेज के बाहर खड़े लड़के से पूछताछ करने गई तो सिगरेट पी रहे युवक ने रौब दिखाते हुए आईपीएस के मुंह पर ही सिगरेट का धुआं फूंक दिया।

आईपीएस रवीना त्यागी ने मीडिया को बताया कि वह अन्य लोगों के साथ साथबरेली कॉलेज में लड़कियों से बात कर रही थी। तभी मुझे कॉलेज के बाहर स्थ‍ित सिगरेट की दुकान पर कुछ लड़के खड़े दिखे। लड़के कॉलेज की ओर इशारा करके बात कर रहे थे। लड़कियों ने भी शिकायत की कि आए दिन यहां लड़के खड़े होकर तंज कसते हैं।

इसके बाद मैं कॉलेज से बाहर निकलकर उन लड़कों से पूछताछ करने पहुंच गई। इस दौरान सिगरेट पी रहे एक लड़के ने रौब दिखाते हुए मेरे मुंह पर उसका धुआं छोड़ा। उसके साथ खड़े अन्य लड़के भी रौब दिखाने लगे। हालांकि, मैं सिविल ड्रेस में थी, इसलिए वो मुझे पहचान नहीं सके। इसके बाद 4 मनचलों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया।


Share this story