देखिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ को क्या दी सीख

X
prabhu@321@201624 March 2017 1:19 PM GMT
पटना - योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद ही पूरे देश में योगी आदित्यनाथ की चर्चा शुरू हो गई है बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ को tweet करके कहा है कि अगर यूपी CM @myogiadityanath सही मायने में योगी और धर्म के सच्चे पैरवीकार है तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए। नशा नाश का मूल है।
इसके अलावा तेजस्वी ने कई और tweet किये है |
- योगी जी इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिये। शराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी_दारू_स्क्वाड भी बना लिजीये।
- योगी जी को सबसे पहले शराबबंदी करिए।धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी-संन्यासी सदा नशे के विरुद्ध रहते है।गुटखा-पान से ज्यादा खतरनाक है शराब
अगर यूपी CM @myogiadityanath सही मायने में योगी और धर्म के सच्चे पैरवीकार है तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए। नशा नाश का मूल है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2017
Next Story