पूर्व मंत्री ने नये मंत्री के लिए की अरदास जानिए क्या है मामला

पूर्व मंत्री ने नये मंत्री के लिए की अरदास जानिए क्या है मामला

लखनऊ -राजनीति में आज के समय में आदर्श की बात करना बेमानी है लेकिन जब आज उन्ही में से कुछ लोग राजनीति मापदंड स्थापित करते हैं । केउत्तर प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने न केवल अपना आवास खाली कर नए मंत्री को दिया बल्कि अपने विरोधी दल के नेता को आरोग्यता पाने की अरदास भी की ।
मामला पूर्व मंत्री का है बलवंत सिंह रामूवालिया ने मंत्री अपने आवास खाली करने में महीनों लगा देते हैं और दर्जनो केसों में न्यायालय में जाकर कब्जा न देने के लिए स्टे ले लेते है।

36 घण्टे की भीतर स्वयं रामवूलिया ने अपने खाली आवास की चाभी सौंपी

अब इसके विपरीत हट गये मंत्री रामूवालिया ने एक शानदार उदाहरण स्थापित कर दिया है। श्री बलवंत सिंह रामूवालिया को 21 मार्च को सुबह पता चला कि उनका आवास 10 कालिदास मार्ग नये कैबिनेट मंत्री, श्री सुरेश खन्ना को दे दिया गया है। श्री रामूवालिया ने नैतिकता दिखाते हुए यु़द्ध स्तर पर अपना आवास खाली करना शुरू कर दिया और 23 मार्च शाम तक अपने नए छोटे से आवास में अपना सारा सामान ले गये। जो अब तक उनके नए आवास पर बुरी तरह से बिखरा पड़ा है और 24 मार्च सुबह 9 बजे 36 घण्टे की भीतर स्वयं रामवूलिया ने अपने खाली आवास की चाभी श्री खन्ना जी के विधायक आवास बहुखण्ड़ी में जाकर और हाथ जोड़ कर एक सिक्ख रीति के अनुसार श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज जी के सामने अरदास की। हे वाहे गुरू जी इस आवास में श्री खन्ना जी को आरोगता मिले। यह कहकर चाभी उनकी हथेली पर रखकर सौप दी। श्री खन्ना के आवास पर चार दर्जन से अधिक मौजूद लोगों ने श्री रामूवालिया को सद्भावना के साथ गले लगाकर कहा कि आज तक न ऐसा राजनीतिक व्यक्ति देखना तो छोडों सुना भी नहीं जो अपने आवास की चाभी नये मंत्री को दे जाए।


Share this story