सीएम योगी देते जा रहे निर्देश अपराधी पुलिस पर पड़ रहे भारी

सीएम योगी देते जा रहे निर्देश अपराधी पुलिस पर पड़ रहे भारी


लखनऊ - चिनहट इलाके में रहने वाले परिवार के घर में देर रात बेख़ौफ़ बदमाशो ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है , बदमाशो ने पहले तो दंपत्ति को पीटा और उसको बाद घर में रखे रुपये और सामान लेकर फरार हो गए ॥

चिनहट के गनेशपुर रहमानपुर के रहने वाले एक दंपत्ति के घर में रात तकरीबन 2 बजे हथियारों से लैश बदमाशो ने छत पर चढ़ कर और दीवार तोड़ कर घर में दाखिल हो गए घर के अंदर सो रहे दंपत्ति के कमरे में जैसे ही दाखिल हुए तो अचानक से के एस पाठके बिस्तर से जाग उठे और हड़बड़ाते हुए जैसे ही आगे बढ़े तो बदमाशो ने उन्हें मारते पीटते हुए बिस्तर पर लिटाल दिया और साथ ही पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसको भी गालीगलौज करते हुए शांत करा दिया और ऊपर से कम्बल दाल कर तमंचे की नोक पर शांत रहने को कहा और घर को खंगालने में जुट गए साथ ही उन्होंने घर से कीमती जेवरात के साथ साथ नगदी पर ही हाथ साफ़ किया तकरीबन 40 मिनट तक बदमाशो ने घर के हर कमरे को खंगाला और घर में रखे कुछ चंडी के बर्तन भी ले लिए , जब उन्होंने घर के चौथे कमरे में प्रवेश करने लगे तो अंदर से किराये में रहने वाले कौशल किशोर के पूछने पर बदमाश वहा से भाग निकले जिसके बाद घबराये दम्पत्तियो ने इस बात की सुचना पुलिस को दी

बीबीडी यूनिवर्सिटी के घर में डकैती की सुचना के बाद मौके पर पहुँचो पुलिस के होश उड़ गए और आननफानन में एसपी क्राइम के साथ साथ डीआईजी ने भी घटना इस्थल का जायजा लिया और डॉग स्क्वाड सहित फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया मामले में घर में मौजोदड़ सिचाई विभाग में काम करने वाली कुसुम ने बतया की वो लोग उनको कह रहे थे की हम पुलिस वाले है और घर में हथियार की सुचना पर छापेमारी करने आये है मगर वो उनका चेहरा नहीं देख पायी ॥

घटना में शामिल कुल 6 लोग बताये जा रहे है और कुछ लोगो के पास हथियार भी थे अंदाजा लगे जा सकता है की पहले तो बदमाशो ने घर की रेकी की और उसके बाद दिया क्योंकि घर 19 ,20 और 21 तीन दिन तक बंद था क्योंकि कुसुम अपने पति के साथ बच्ची सहित गोरखपुर अपने माइके गयी थी जिसके बाद अपनी बच्ची को ननिहाल में छोड़ कर 22 को अपने घर आ गए , पुलिस ने पीड़ित के परिजनों दिया है की घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ॥


Share this story