तम्बाकू मुक्त संस्थान बना एकेटीयू

तम्बाकू मुक्त संस्थान बना एकेटीयू

लखनऊ -डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम विवि परिसर से पान-मसाला / तम्बाकू सेवन एवं धुम्रपान करने पर पूर्णता प्रतिबन्ध लगा दिया है| कुलपति प्रो. पाठक ने बताया कि यदि अब कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी पान-मसाला / तम्बाकू सेवन एवं धुम्रपान करता पाया गया या अवचक निरीक्षण के दौरान पान-मसाला या तम्बाकू से सम्बंधित सामग्री पाई गई तो उस पर अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी| प्रो. पाठक ने कहा कि तम्बाकू मुक्त संस्थान की अवधारणा और सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र की संकल्पनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विवि प्रशासन प्रतिबद्ध है|

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के तिलक हाल में दिनांक 29 मार्च, 2017 प्रात: 10:30 बजे विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और संयुक्त सचिव, टीईएल (Technology Enabled Learning) एमएचआरडी शशि प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा| बैठक के दौरान शशि प्रकाश तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित नीतियों एवं योजनों की जानकारी प्रदान करेंगे| बैठक में तकनीकी समावेश से शिक्षा के समावेशी विकास पर भी चर्चा होने कि संभावना व्यक्त की जा रही है| विगत के कुछ वर्षों में एमएचआरडी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग को प्रमोट करने पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है| ऐसे में तकनीकी विवि में संयुक्त सचिव, टीईएल (Technology Enabled Learning) एमएचआरडी शशि प्रकाश गोयल द्वारा की जा रही बैठक में ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग को बढ़ावा देने से सम्बन्धित योजनाओं पर भी चर्चा के कयास लगाए जा रहे हैं| बैठक में विवि के सभी डीन, वरिष्ठ शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


Share this story