आतंकियों को लेकर एनआईए की टीम पहुची लखनऊ

X
prabhu@321@201626 March 2017 2:28 AM GMT
लखनऊ -एनआईए की टीम आतिफ़, दानिश और मीर हसन को लेकर लखनऊ पहुँची थी।
- भोपाल से गिरफ़्तार हुवे थे तीनो आतंकी
- ट्रैन में हुवे ब्लास्ट के बाद पकडे गए थे तीनो आतंकी
- सैफुल्लाह के साथी हैं आतिफ़, दानिश और मीर हसन
- तीनो आतंकियों को कानपुर भी ले गयी थी एनआईए
- लखनऊ एनकाउंटर में मारा गया था आतंकी सैफुल्लाह
- अब तक की जांच में आतंकियों के विदेशी कनेक्शन का हुवा खुलासा
किस के इशारे पर काम करते थे आतंकी, - जांच में जुटी एनआईए की टीम।
- NIA भोपाल से तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए गोपनीय तरीक़े से आज लायी थी लखनऊ
- ,देर रात तीनो संदिग्धों को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस से वापस ले जाया गया भोपाल।ऐसा बताया जा रहा है कि इन तीनो संदिग्धों के तार भोपाल के उजजैन ट्रेन ब्लास्ट और लखनऊ के सैफुउल्लाह एनकाउंटर से जुड़े हैं।
- अचानक करीब 40 से 50 कमांडो तीनो संदिग्धों को लेकर चारबाग आये और उन्हें एन आई ए की टीम के साथ कड़ी सुरक्षा में भोपाल ले जाया गया है।
Next Story