मुस्लिम महिला के इस कदम से हिल गए कट्टरपंथी

मुस्लिम महिला के इस कदम से हिल गए कट्टरपंथी

नई दिल्ली -तीन तलाक मामले में मुस्लिम महिलाएं मुखर हो रही हैं । इस मामले को लेकर जहाँ मुस्लिम महिलाएं विरोध जता रही हैं वही जोधपुर की एक मुस्लिम महिला ने एक हिन्दू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया। जोधपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर फलोदी में एक मुस्लिम महिला ने मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद मुस्लिम लड़की ने कहा कि हिन्दू धर्म उसे बचपन से पसंद है। ये धर्म सुरक्षित और महिलाओं का सम्मान करने वाला धर्म है।

क्याकहा मुस्लिम महिला ने

मुस्लिम लड़की बोली कि हिन्दू धर्म में जीवनभर अपनी पत्नी के अलावा दूसरी महिलाओं को बहन बेटी की नज़र से देखता है। विवाहित लड़की ने कहा कि मुस्लिम समाज में लड़की की मर्जी पूछे बगैर ही उसकी शादी कर दी जाती है।
हिन्दू धर्म उसे बचपन से पसंद था ।
जोधपुर के फलोदी में हुई ये शादी शहर में चर्चा का विषय भी बन चुकी है। एक तरफ जहाँ तेन तलाक के मामले को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है कई बार मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया की है । ऐसे समय में इस घटना ने समाज के ठेकेदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है ।
यह खबर जैसे ही लोगों को पता चली लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है इस युगल से मिलने के लिए ।


Share this story