लखनऊ में लगी आग फस गए योगी के मंत्री मोहसिन रजा

लखनऊ में लगी आग फस गए योगी के मंत्री मोहसिन रजा

लखनऊ में बापू भवन में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी आग के कारण बिल्डिंग में करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. सबसे चिंताजनक बात ये रही कि ​बिल्डिंग में फायर एलार्म नहीं बजा.

मोहसिन रजा ने बताया कि वह पांचवे तल पर दफ्तर में फाइलें देख रहे थे, इस दौरान जलने की बदबू आई. उनके साथी ने खिड़की खोलकर देखी और बताया कि नीचे बिल्डिंग में आग लगी दिख रही है.

उन्होंने सोचा कि सफाई आदि का काम चला रहा होगा इसलिए खिड़की बंद करवा दी. थोड़ी देर बात सिक्योरिटी स्टाफ आया, उसने बताया कि​ बिल्डिंग में आग लग गई है. इसके बाद वे लोग जब सीढ़ी पर पहुंचे तो आग तीसरे तल तक आ गई थी. नीचे पूरा धुंआ भरा हुआ था. किसी तरह से बचते-बचाते वह ​वहां से सकुशल निकल आए.

उधर मौके पर पहुंची आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

सचिवालय के तहत बापू भवन में कई अहम कार्यालय हैं. यहां दूसरे और तीसरे तल पर मंगलवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. धुएं से जूझते कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारी किसी तरह से जान बचाकर भागे.

इस दौरान भाजपा के सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी करीब बीस मिनट तक अफरातफरी का शिकार रहे और किसी तरह से वहां से निकल पाए.

जानकारी के अनुसार फायर अलार्म काम ही नहीं कर रहा था. शुरुआती पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग दूसरे तल पर एक डक्ट से भड़की. इस आग के पीछे साजिश की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि मामले में आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है. इस आग में दूसरे तल का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.


Share this story