Video- आईये करते है मोदी की कार का सुरक्षा टेस्ट, अपनी कार में कितने सुरक्षित है मोदी

Video- आईये करते है मोदी की कार का सुरक्षा टेस्ट, अपनी कार में कितने सुरक्षित है मोदी

नीचे विडियो में देखें कार का सुरक्षा टेस्ट

दिल्ली डेस्क - भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी BMW 7 सीरीज की 760Li कार का स्तेमाल करते है, मोदी की कार 6.1 Sec. में 100 की स्पीड पकड़ लेती है,प्राइम मिनिस्‍टर नरेंद्र मोदी की नई कार बीएमडब्‍ल्‍यू को खासतौर पर तीन तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार किया गया है. स्‍ट्रीट क्राइम (किसी धारदार हथियार या .44 कैलिबर की हैंडगन से होने वाला हमला), ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम (दुनिया भर में आमतौर पर इस्‍तेमाल किए जाने वाले ऑटोमेटिक हथियार जैसे कि एके 47) और धमाके या ऐसे हथियार जो बुलेट प्रूफ कवच को भी भेदने की क्षमता रखते हैं.

इसके अलावा गाड़ी में रन फ्लैट टायर हैं जो पंचर होने पर भी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 160 से 320 किमी की दूरी तय कर सकते हैं. सेल्‍फ सीलिंग फ्यूल टैंक, अटैक अलार्म और इंटरकॉम सिस्‍टम जिसकी मदद से गाड़ी में बैठा शख्‍स बिना गाड़ी से उतरे या कार का शीशा और दरवाजा खोले बाहरी दुनिया से संपर्क कायम कर सकता है इस गाड़ी की कुछ और खासियतें हैं.

वी12 इंजन पर चलने वाली यह गाड़ी महज 6.2 सेकेंड में किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी अधिकतम गति 210 किमी प्रति घंटा है जिसे इंलेक्‍ट्रानिकली नियंत्रित किया जाता है.

सौजन्य से - iChowk/inext/youtube


Share this story