इस देश को साधू संतों और फकीरों ने बनाया है मोदी जी ने योगी सीएम बनाकर अच्छा काम किया

X
prabhu@321@201629 March 2017 12:08 PM GMT
लखनऊ। अज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार मोदी जी ने एक महंत को मुख्यमंत्री बनाया हैं। भारत को वैसे भी राजा महाराजाओ ने नहीं बल्कि फकीरो ने साधू संतो ने बनाया हैं। योगी ने बनाया हैं।फिछले साथ दिनों में यह सबित होगया हैं। उत्तर प्रदेश रामजी की भूमि हैं यह एक इतिहासिक पल हैं। यह पुरे देश के लिए उत्तरप्रदेश आदर्श बनेगा।
बाबारामदेव पहले भी योग के जरिए लोगों को स्वस्थ रखने के बारे में काफी जागरूक किया है और अब जिस तरह से योगी के सीएम बनने के बाद उनसे मिले और मोदी के साथ ही योगी की तारीफ की उससे लगता है कि बाबा रामदेव उत्तर प्रदेश में पतंजलि को लेकर कोई नया प्रोजेक्ट लाने की सोच रहे हैं इससे पहले भी अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए उनसे भी मिल चुके हैं |
Next Story