उत्तर प्रदेश में रेल हादसा

उत्तर प्रदेश में रेल हादसा
महोबा- गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. यह रेल दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रात 2.30 बजे के लगभग हुई. आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन.
ताजा अपडेट्स के मुताबिक यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच चरखारी स्टेशन के पास हुई है. ट्रेन के पीछे के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 3 AC और 3 सामान्य यात्री कोच हैं. दुर्घटना में काफी लोग घायल हुए हैं अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घने अंधेरे में बचाव- राहत कार्य जारी है. करीब 24 यात्रियों को चोटें आई हैं.
महोबा के एसपी गौरव सिंह से हुई बातचीत के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. 10 घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिन्हा हैलीकॉप्टर से महोबा के लिये होंगे रवाना,
प्रदेश सरकार ने गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायल लोगों को 25 हजार रूपये की मदद देने का किया ऐलान।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने महोबा में हुई रेल दुर्घटना का लिया संज्ञान
  • चिकित्सकों को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए
  • 21 एम्बुलेंसों से दुर्घटनागस्त लोगों को चिकित्सालय पहंचाने का कार्य जारी
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने महोबा में हुई रेल दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। उन्होंने तत्काल महोबा के समस्त चिकित्सकों को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा चिकित्सालयों में समस्त सुविधा चाक-चौबंद रखने को कहा है, ताकि घायलों के इलाज में किसी प्रकार दिक्कत न हो।
श्री सिंह ने बताया कि 21 एम्बुलेंसों के माध्यम से दुर्घटनागस्त लोगों को चिकित्सालय पहंचाने का कार्य किया जा रहा है। 38 घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जिसमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। इनमें से 22 घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अभी तक कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Share this story