अगर आपके घर है फ्रिज तो ये खबर है आपके लिए

डेस्क---दोस्तो आपके घर में फ़्रिज होगा लेकिन क्या आप फ़्रिज का इतिहास जानते है कि कैसे ये युरोप के देशो से भारत में आया और क्यों आया कुछ वर्ष पहले फ़्रिज बनाने वाली कंपनी भारत में आई । क्यों आई ? क्या उसके मन में दया आ गई कि भारत के लोगो को ठंडा पानी पिलाना है । नहीं कारण कुछ और था । वो कारण ये था कि उस कंपनी की marketing खत्म हो गयी पुरे युरोप और अमेरिका में क्यों खत्म हो गई क्यों कि अमेरिका और युरोप के देशो में एक समस्या शुरु हो गई (कलोरो फ़लोरो कार्बन के एमिशन की ) (C.F.C) ये समस्या रेफ़ारिजरेटर के कारण हुई ।

क्योंके कि इससे C.F.C बहुत निकलता है C.F.C से होता क्या है कि हमारे वातावरण एक़ अजोन परत होती है जो हमको सूर्य से निकलने वाली अॅल्ट्रा वालेट रेन से बचाती है ।ये अगर आपकी चमड़ी पर सीधी पर जाये तो आपकी चमड़ी जल जायेगी । तो हुआ ये कि कि रेफ़्रिजरेटर की जितनी तकनीकी दुनिया में विकसित हुई । उस से c.f.c की समस्या बढ़ गई और इतनी बढ़ गई कि युरोप के कुछ देश के आसमान में अजोन खत्म होने से एक बहुत भारी होल हो गया । जिससे वहां गर्मी बढ़ने लगी और गलेशियर पिघलने लगे । नदियओ में पानी ज्यादा होने लगा और वहां बाढ़ आ गई ...

Share this story