ट्रेन हादसे को लेकर सीएम योगी ने दिया मुआवजा

ट्रेन हादसे को लेकर सीएम योगी ने दिया मुआवजा
लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद महोबा में हुई ट्रेन दुर्घटना को दुःखद बताते हुए रेल हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद महोबा में हुई ट्रेन दुर्घटना को दुःखद बताते हुए हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। श्री सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंच भी चुके हैं। साथ ही, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरुण कुमार सिन्हा को भी विभागीय मंत्री के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हंै, जिसके क्रम में श्री सिन्हा भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रु0 तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रु0 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
यद्यपि इस दुर्घटना की व्यापक छानबीन रेल मंत्रालय अपने स्तर से कराएगा। परन्तु प्रदेश में पिछली कई संदिग्ध रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन दोनों अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि घायलों के इलाज एवं राहत तथा बचाव कार्य में हर सम्भव मदद उपलब्ध करायी जाए।
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को मौके पर पहुंचे
  • प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश

Share this story