योगी आदित्यनाथ का बड़ा खुलासा जानकार आप रह जायेगें दंग, नहीं पता था योगी को.....

योगी आदित्यनाथ का बड़ा खुलासा जानकार आप रह जायेगें दंग, नहीं पता था योगी को.....
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में जब भाजपा @BJP4UP @BJP4India ने प्रचंड बहुमत हासिल किया तब ये अटकलें तेज़ी से लग्न शुरू हो गयी की आखिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री @CMOfficeUP कौन होगा ... कभी राजनाथ सिंह @rajnathsingh का नाम सामने आया तो कभी ऐसा लगा जैसे मनोज सिन्हा @manojsinhabjp के नाम पर मुहर लग गई हो. लेकिन आखिरकार यूपी के सीएम की कमान योगी आदित्यनाथ @myogiadityanath को सौंपी गई. यह फैसला सबके लिए चौंकाने वाला रहा लेकिन बीजेपी आलाकमान ने इस नाम पर मुहर लगाकर उन्हें यूपी की गद्दी पर बिठा दिया.
गोरखपुर में अपने लोगों से मिल रहे थे योगी आदित्यनाथ
जिस समय सांसद के तौर पर योगी आदित्यनाथ जनता से मिल रहे थे उसी समय उनके पास अचानक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया और कहा गया कि आपको दिल्ली मीटिंग के लिए आना है ,तुरंत ही उन्होंने अपने सहयोगी से कहा कि दिल्ली चलने की तैयारी करो निकलना है | बताया जा रहा है उस समय योगी के केवल एक जोड़ी कपडे तैयार थे और वही लेकर वे चार्टेड प्लेन जो दिल्ली से उनके लिए भेजा गया था उसी से वह दिल्ली निकल गए |

यूपी में CM पद को लेकर थी उत्सुकता

  • सिर्फ राज्य की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें सिर्फ यूपी के सीएम का नाम जानने के लिए उत्सुक थी उस वक्त योगी आदित्यनाथ को इस बात का पता चल चुका था कि कुर्सी पर वही काबिज होंगे. इस बात का खुलासा खुद योगी आदित्यनाथ ने किया. दरअसल योगी बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान योगी ने कहा कि मुझे एक दिन पहले ही पता चला कि मुझे सीएम बनाया जा रहा है.

योगी का नाम कहीं भी सुर्खियों में नहीं था

  • गौरतलब है कि जब यूपी के मुख्यमंत्री चेहरे पर बातचीत चल रही थी, उस समय योगी का नाम कहीं भी सुर्खियों में नहीं था. उस समय इस बात की अटकलें तेज थी कि मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है

CM का नाम तय होने में एक हफ्ता लग गया था

  • 11 मार्च को यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा का चेहरा तय करने में करीब एख हफ्ता लग गया था. यह भी कहा जाता रहा है कि योगी सीएम बनने की दौड़ में बहुत पीछे थे. उनसे आगे मनोज सिन्हा, केशव पर्साद मौर्य जैसे नेता थे.

कार्यक्रम में मोदी को जमकर सराहा

  • लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव को संबोधित करते हुए योगी ने जमकर मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग साधु संतों को भीख तक नहीं देते हैं और पीएम मोदी ने मुझे सीएम बना दिया. आगे बोलते हुए योगी ने कहा कि व्यायाम फिटनेस देता है लेकिन एक समय के बाद शारीरिक और फिर मानसिक रूप से कमजोर करेगा लेकिन योग करने वाला व्यक्ति प्रारंभ से अंतिम समय तक स्वस्थ रहता है. केवल प्राणायाम को योग न मानें, ये किसी जाति, उम्र, लिंग का मोहताज नहीं होता. योग की तमाम क्रियाएं बैठे-बैठे, चलते-चलते ही की जा सकती हैं.


Share this story