4g भूल जायेगे जल्द आएगा 5g नेटवर्क

4g भूल जायेगे जल्द आएगा 5g नेटवर्क
डेस्क----नई दिल्‍ली ----- दुरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिकसन भारत में 5G तकनीक के विकास के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा ‘एरिक्सन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने भारत के लिए 5G कार्यक्रम पर साथ काम करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के तहत एरिकसन 5G के परीक्षण की सुविधा वाला एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी साथ ही आईआईटी-दिल्ली में एक उद्यम विकास (इंक्यूबेशन) केंद्र की भी स्थापना करेगी और इनका उपयोग देश में 5G के लिए वातावरण निर्माण में करेगी। इसके तहत परीक्षणों की पहली श्रृंखला 2017 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। 2020 तक 5G के वाणिज्यिक तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता नोकिया और भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम डिवाइसों के लिए 5G तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की।
भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सेवाएं, भारत और दक्षिण एशिया) अभय सावरगांवकर ने एक बयान में कहा 5G और आईओटी एप्लिकेशन में जीवन को बदलने की जबरदस्त क्षमता है और हमें नोकिया के साथ मिलकर भविष्य की इन तकनीकों को ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी करते हुए काफी खुशी हो रही है।


Share this story