कालेधन के कुबेरों पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई ,महाराष्ट्र में छगन भुजबल की कंपनी पर भी कार्रवाई

कालेधन के कुबेरों पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई ,महाराष्ट्र में छगन भुजबल की कंपनी पर भी कार्रवाई

नई दिल्ली -मोदी सरकार ने कालेधन वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है एक साथ पूरे देश में 16 राज्यों में 300 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापा डाला गया | प्रवर्तन निदेशालय की टीम एंट्री आपरेटरों पर कार्रवाई कर रही है | काले धन के कुबेरों पर शिकंजा कंसने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन ब्लैक मनी शुरू कर दिया है। ईडी ने ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई शुरू की है जो केवल नाम की काम कर रही थी और जमाखोरों को बढ़ावा दिया जा रहा है |

उधर प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में छगन भुजबल के शैल कंपनी पर चाप डाला है और आरोप है कि लगभग आधे अरब रूपये के कालेधन का कारोबार किया गया है |

इसी के साथ 300 शैल कंपनियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं दोनों के जरिए काले धन को सफेद करने का खेल होता है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में ईडी के सैंकडों अफसर शामिल है और 16 राज्यों में एक साथ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

नोट बंदी के दौरान हुए थे लम्बे खेल

ईडी की टीम दिल्ली, चंडीगढ़, पटना, रांची, अहमदाबाद, उड़ीसा, बेंगलोर, चेन्नई आदि जगहों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है। अब तक के छापे के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें कई सौ करोड़ के लेनदेन का ब्यौरा मिला है। छापे से अनेक सफेदपोशों में भी हंडकंप मचा हुआ है और उनकी पोल खुलने की आशा है।


Share this story