बेटों ने नहीं दिया माँ को खाना करते है परेशान, फिर भी माँ ने बेटों को...

डेस्क - "माँ" ये वो शब्द है जिसे सुनने मात्र से ही एक दिल में ममता सी जग जाती है माँ वो होती है जो अपने बच्चे को ९ महीने तक अपनी कोख में पालती है और जीवन भर उनकी देख भाल करती है. शोपुर में एक मामला सामने आया है जहाँ माँ को परेशान करने वाले बेटों को माँ ने ही जेल जाने से बचा लिया। मानपुर की रामनाथी ने जिला कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को बताया कि उसके पति की मौत 15 साल पहले ही हो चुकी है। पति की मौत के बाद से ही दोनों बेटे हरिआेम आैर पप्पू उसकी देखभाल नहीं करते, और न सही तरीके से बात करते हैं न ही ढंग से खाना देते हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने रामनाथी के बेटों को जेल भिजवाने की बात कही।

बेटों के जेल जाने की बात सुनकर मां का दिल बैठ गया..

माँ ने कलेक्टर से गुजारिश करते हुए कहा कि बेटों को बस यूं ही थोड़ा सा डांट दें लेकिन जेल नहीं भेजें, जिससे कि वो मेरी सही तरह से देखभाल करना शुरू कर दें। एक माँ का अपने बेटों के प्रति एेसा प्रेम देखकर जिला कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने रामनाथी को बेटों से देखभाल कराने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने रामनाथी को विधवा पेंशन दिलाने का भी आदेश दियाा।


Share this story