लगभग 1200 कानून ख़त्म किये हमने कहा पीएम मोदी ने

लगभग 1200 कानून ख़त्म किये हमने कहा पीएम मोदी ने

नई दिल्ली - न्याय का यह तीर्थ क्षेत्र है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थापना के 150 साल पूरे होने के समापन पर बोलते हुए कही ।

जस्टिस आफ इंडिया के कथन का उन्होंने समर्थन किया और कहा कि सरकार जस्टिस खेहर के संकल्प को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगा । मोदी ने कहा कि जस्टिस खेहर के एक एक शब्द की पीड़ा मैं समझ रहा था वह दिल से इस बात को बोल रहे थे और मई मन से उसे सुन रहा था ।
और क्या कहा पीएम मोदी ने

  • डॉ राधाकृष्णन ने एक मार्मिक सन्देश दिया था
    गांधी जी कहते थे हम कोई भी निर्णय करे की सही गई या गलत है इसकी कसौटी क्या है इसके लिए आखरी छोर पर बैठे उस व्यक्ति के बारे में सोचें कि इस निर्णय का उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
  • डॉ राधा कृष्णन ने कहा था कानून बदलते रहना चाहिए ।
  • जो त्याग और तपस्या आज़ादी के समय थी पच्चहत्तर साल पूरे होने पर सपना संकल्प 2022 तक बनाना चाहिए ।
  • अपने सपनों को सवा सौ करोड़ लोग पूरा करें ।
    कानून का बोझ आम आदमी को परेशान करता है । लगभग 1200 कानून ख़त्म किये हैं ।लगभग रोज एक कानून ख़त्म किया है ।
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होनी चाहिए ।
    कैदीयों को कोर्ट ले जाते समय क्या क्या नहीं होता यह सभी जानते है अब योगी जी आये हैं अब यह सब बंद होगा ।


Share this story