भाजपा के हनुमान कराएँगे राम मंदिर का निर्माण !

भाजपा के हनुमान कराएँगे राम मंदिर का निर्माण !

नई दिल्ली (राजीव)-राम मंदिर का मामला अब आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है , सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत न पाते हुए सुब्रमण्यम स्वामी को अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्मीद जागी है | समाचार एजेंसी एएनआई से बात में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाया है , मै राम मंदिर के मामले पर चर्चा करूँगा हालाकि उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि यह मुलाकात पूरी तरह से अनआफिसियल होगी | राम मंदिर मामले में सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा के हनुमान के रूप में देखा जा रहा है और इस मुद्दे को प्रखरता से उनके द्वारा उठाया भी जा रहा है |

सुप्रीम कोर्ट में भी किया था जल्द सुनवाई का निवेदन

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर के कहा था कि राम मंदिर मामले की जल्द सुनवाई की जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था लेकिन यह जरुर कहा था कि इस मामले को कोर्ट के बाहर आपसी समझौते से निबटाया जा सकता है और अगर सभी पक्ष सहमत हो तो कोर्ट एक मध्यथ को नियुक्त कर सकता है |

2018 में राम मंदिर बनाने के लिए कानून लाने की बात भी कही थी

सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी बयान दिया था कि बेहतर होगा कि मुस्लिम आपसी समझौते से राम मंदिर बनने के मामले में सहयोग करें नहीं तो 2018 में भाजपा उच्च सदन राज्यसभा में भी बहुमत में हो जायेगी और कानून बनाकर मंदिर का निर्माण करा दिया जाएगा |


Share this story