आखिर ये महिला रोज़ अपने आपको क्यों कर लेती है काला

आखिर ये महिला रोज़ अपने आपको क्यों कर लेती है काला

डेस्क - ज्यादातर महिलाएं अपने आपको गोरा दिखना ज्यादा पसंद करती है लेकिन भारत में एक ऐसी महिला भी है जो गोरी होने के बावजूद भी रोज़ अपने आप को काला कर लेती है वो ऐसा क्यों करती है आये आपको बताते है... कोच्चि में रहने वाली कलाकार पी एस जया आजकल सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। ऐसा नहीं कि वह बहुत ही खूबसूरत है जिसकी वजह से लोग उन्हें देखते ही रह जाए। इसकी वजह है जया का रंग जो आवश्यकता से अधिक काला है। लेकिन एक खास बात यह है कि यह रंग उनका वास्तविक रंग नहीं है बल्कि उन्होंने स्वयं काला कलर कर रखा है।

  • उनका कहना है कि काले रंग को लोग ज्यादा पंसद नहीं करते और उनके देखने के नजरिए से ही पता चल जाता है कि उन्हें क्या पंसद है। हमारा समाज है ही ऐसा सिर्फ रंग ही नहीं धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव होना भारत में सामान्य सी बात है। रोहित वेमुला भी इसी भेदभाव से प्रताडित थी और बाद में उन्होंने आत्महतया कर ली थी।
  • जया खुद दलित वर्ग से नहीं हैं लेकिन रोहित वेमुला की मौत के बाद, जया ने अपने शरीर को 100 दिनों तक काला करके रंगभेद और जातिभेद का विरोध करने का अजीबो गरीब निर्णय लिया और इसके बाद में 27 जनवरी से जया हर रोज इसी तरह खुद को काले रंग में रंग देती हैं और ऐसे ही लोगों के बीच जाती हैं। जया का कहना है कि जब भी लोग काले इंसान को देखते हैं, वो यही समझते हैं कि ये समाज के किसी छोटे तबके से होगा। महिला के तौर पर मैंने इस असमानता को पहले कभी महसूस नहीं किया।’ जया एक पेंटर हैं और एक स्कूल में नृत्य की शिक्षा देती हैं।

Share this story