मायावती ने उठाया ईएवीएम छेड़छाड़ का मामला कांग्रेस ने मिलाया सुर में सुर

मायावती ने उठाया ईएवीएम छेड़छाड़ का मामला कांग्रेस ने मिलाया सुर में सुर

नई दिल्ली -ईवीएम की सरकार नहीं चलेगी नारों के आगाज के साथ ही राज्यसभा में बसपा ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद राज्यसभा स्थगित कर दी गई बसपा नेत्री मायावती के ईवीएम विरोध में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और चुनावों में ईवीएम की जगह मतपत्र का इस्तेमाल होना चाहिए।

ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा

  • बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा में ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा बुधवार को उठा, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। इस पर सरकार ने कहा कि विपक्ष को जनमत का अपमान नहीं करना चाहिए।
  • ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दल के नेता स्पीकर के आसन के पास आ गए और नारेबाजी करने लगे।
  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पंजाब में भी ईवीएम से ही चुनाव हुए हैं। विपक्ष को जनता का सम्मान करना चाहिए।
  • यूपी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था और मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की थी।
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है।

source ANI




Share this story