छा गए योगी पीछे छूटे मोदी

X
prabhu@321@20165 April 2017 10:43 AM GMT
लखनऊ (राजीव)- अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब सारे चैनलों पर अख़बारों और सोशल मीडिया में मोदी ही मोदी छाए रहते थे लेकिन अचानक उनका ग्राफ जैसे थम सा गया है और उसको रिप्लेश किया है उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने | सीएम योगी ने जहाँ मोदी की लोकप्रियता को काफी छोड़ दिया और उस उंचाई तक पहुचे जहाँ तक मोदी पहुच भी नहीं सके और यह दौर था उस समय का जब योगी की ताजपोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में की गई |
ताबड़तोड़ फैसले ने बनाया सोशल मीडिया का हीरो
इस समय सारे चैनल और अखबारों में योगी पर ख़बरों की धूम मची हुई है | जिस तरह से योगी सरकार बनते ही ताबड़तोड़ फैसले ले रही है उससे मीडिया में भी योगी ही योगी छाए हुए हैं |
सोशल मीडिया के आंकड़ों पर भी अगर नजर डालें तो पाया जाता है कि मोदी और योगी में मार्च में योगी ने जबरदस्त छलांग लगायी जब उन्हें यूपी का सीएम बनाया गया | यही नहीं 19 मार्च के आसपास योगी ने ट्रेंडिंग में जबरदस्त छलांग मारते हुए उस आंकड़े को छुआ जहाँ मोदी पूरे मार्च में नहीं छू पाए |
योगी जिस तरह से ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं उसको देखते हुए यह कहा जाने लगा है कि भारत में मोदी के बाद अब अगला प्रधानमंत्री योगी ही हो सकते हैं | पहले मोदी के लाइफस्टाइल उनके दिनचर्या की चर्चा होती थी उसी तरह से अब योगी के दिनचर्या की चर्चा होने लगी है |
योगी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उस समय प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि वह मोदी के द्वारा किये गए वायदों को पूरा कर सकेंगे लेकिन अब जिस तरह से योगी ने काम का तरीका निकाला है उसी जनता में काफी ख़ुशी है |
- योगी के चर्चित फैसले
- बिगड़ी कानून व्यवस्था को सँभालने के लिए अधिकारियों को निर्देश |
- एंटी रोमियो सेल का गठन |
- मंत्रियों से प्रेजेंटेशन माँगा |
- अवैध बूचड़खाने बंद कराये |
- किसानों के कर्जे माफ़ |
इसीतरह के कई और सारे जनता से सम्बंधित मामलों में तत्काल कारवाई कर के सुर्खियाँ बटोरी और मीडिया सहित सोशल मीडिया पर अपना कब्ज़ा अभी तक जमाये हुए हैं |
Next Story