Video- मोदी ने किसके छुए पैर और क्यों ? जानिये पूरी सच्चाई

Video- मोदी ने किसके छुए पैर और क्यों ? जानिये पूरी सच्चाई

स्पेशल डेस्क - इन्टरनेट पर भारत के प्रधानमन्त्री की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें मोदी किसी शेख के पैर छुते हुए नज़र आ रहे है..

क्या आपने नरेंद्र मोदी को किसी शेख़ के पैर छूते दिखाती कोई तस्वीर देखी है? सवाल आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर मोदी की एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें उन्हें एक शेख़ के पैर छूते हुए दिखाया गया है।


इस समय जब सोशल मीडिया में तस्वीरों के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने का एक बेहतर मौका होता है लोग अपनी बात इस प्लैटफार्म के जरिए एक दूसरे तक पहुच सकते हैं । लेकिन इसी प्लेटफार्म का कुछ लोग गलत तरीके से लाभ उठाते हैं और सपनी खीज मिटाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है ।
यह तस्वीर जिसमे एडिट करके बनाया गया है ।
जो सबसे पहला सवाल लोगों के दिमाग मे आता है वह है कि क्या वह नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद की है, या पहले की? वह शेख़ कौन है और मोदी क्यों उसके पैर छू रहे हैं?

इन सब सवालों के जवाब हम आपको देंगे, लेकिन पहले हम आपको यह बताकर थोड़ी राहत दे दें कि वह तस्वीर जब की भी है, और जहाँ की भी है…नक़ली और झूठी है! देखिए इस वीडियो को

यह रहे शेख़ साहब, और शेख़ साहब का नाम है सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ जो कि सऊदी अरब के सुल्तान हैं। अब वह जिसके भी साथ हों, मोदीजी के साथ नहीं हैं।

तो नरेंद्र मोदी जी किसी शेख़ के नहीं, बल्कि बीजेपी के अब ‘मार्गदर्शक’ हो चुके लालकृष्ण आडवाणी के पैर छू रहे हैं। लेकिन तस्वीर के साथ करामात करने वाले ने उन्हें हटाकर और शेख़ को उनकी जगह खड़ाकर कुछ और खेल कर दिया!


Share this story