यहाँ से मिलती है योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ी ताकत

यहाँ से मिलती है योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ी ताकत

लखनऊ डेस्क - (ब्यूरो चीफ- सौरभ शुक्ल की रिपोर्ट) - उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित तेजतर्रार मुख्यमंत्री "योगी आतित्यानाथ" इन दिनों जनता के हित के लिए ताबड़ तोड़ फैसले किये जा रहे है, योगी सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करके जनता की सेवा के लिए लग जाते है, योगी जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गयीं है... आखिर योगी आदित्यनाथ ये सब कैसे कर पाते है सुबह से ही पहले भगवान् फिर जनता की सेवा में लग जाना और देर रात तक सिर्फ जनता के लिए ही काम करना ये सब योगी आखिर कैसे कर पाते है... आये हम आपको बताते है की योगी की सबसे बड़ी ताकत क्या है कहाँ से उनको ये ताकत मिलती है जो वो इतना काम कर पाते है...

सुबह जल्दी उठ कर पूजा पाठ में लीं हो जाते है "योगी"

योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे उठकर स्नान ध्यान के बाद पूजा पाठ में लीन हो जाते है काफी देर तक पूजा पाठ करने से उनको आध्यात्मिक शक्ति मिलती है

योग से शक्ति

योगी आदित्यनाथ सुबह योग करते है जिससे उनको इश्वर की कृपा से उनके शरीर में एक ऐसी ऊर्जा पैदा हो जाती है की वो दिन भर बिना कुछ खाए पिए जनता की सेवा कर सकते है और करते भी है

गौ माता की सेवा

गौशाला में जा कर गौ माता की सेवा करने से योगी के मन को शांति मिलती है और काम करने का एक नया ज़ज्बा उनके अन्दर एक ऊर्जा भर देता है जिससे योगी दिन रात गरीबों और असहाय लोगों की सारी मुसीबतें दूर करते है.

जानवरों के प्रति प्रेम

योगी को जानवरों के प्रति इतना प्रेम है इतना लगाव है की वो उनको भी इंसानों की तरह मानते है और योगी सुबह लगभग 6 से 8 बजे तक पठन पठान में लीन हो जाते है

कन्याओं की सेवा

माता रुपी कन्याओं की सेवा करके उनके मन को शान्ति और शरीर को ताकत मिलती है जिससे वो बुरी शक्तियों से लड़ कर गरीबों की सेवा करते है

हल्का सादा भोजन पसंद

योगी आदित्यनाथ को हल्का एवं सादा भोजन पसंद है जिससे योगी के सेवा करने की ऊर्जा बनी रहती है

Share this story