जनता को तकलीफ न हो इसलिए मोदी ने तोडा अपना सुरक्षा घेरा, बिना बताये पहुँच गए एअरपोर्ट

जनता को तकलीफ न हो इसलिए मोदी ने तोडा अपना सुरक्षा घेरा, बिना बताये पहुँच गए एअरपोर्ट

दिल्ली डेस्क - आज उस समय एअरपोर्ट पर हडकंप मच गया जब बिना सुरक्षा के भारत के प्रधानमन्त्री #Modi वहां अचानक पहुच गए, #Modi ने अपना सुरक्षा घेरा क्यों तोडा ये भी आपको बताएगें पर पहले ये जान लीजिये की #Modi क्यों एअरपोर्ट गए थे, दरअसल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवानी करने के लिए 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री #Modi प्रोटोकॉल तोड़ते हुए बिना किसी वीवीआईपी सुरक्षा इंतजाम केहवाईअड्डा पहुंचे.

  • उनके हवाईअड्डा जाने की योजना के बारे में दिल्ली पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री के हवाईअड्डा जाने की सूचना पाकर सुरक्षा के पुख्ता इनजाम कर लिए गए थे.
  • बिना किसी खास सुरक्षा इंतजाम और तामझाम के हवाईअड्डा पहुंचने का उद्देश्य सामान्य यातायात को बाधित न करना और वीवीआईपी की यात्रा की वजह से लोगों को परेशानी में न डालना था.
  • दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, "जब हमें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्ग प्रतिबंध के बिना अपने सात लोककल्याण मार्ग के आधिकारिक आवास से दिल्ली के पालम हवाई अड्डा जाएंगे, तो सुरक्षा संबंधित सभी चिंताओं का पर्याप्त समाधान कर लिया गया."

Share this story