कायम है मोदी का जलवा उपचुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम

कायम है मोदी का जलवा उपचुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम

नई दिल्ली - एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में भाजपा में क्लीन स्वीप किया था उसी को कायम रखते हुए भाजपा ने देश के उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मारी है । यही नही सत्ताधारी दल आप ने दिल्ली के उपचुनाव में अपनी जमानत जब्त करा ली है ।

"आप" के लिए यह बहुत ही बड़ा झटका माना जा रहा है । आप की स्थिति पहले भी नाराजगी थी और भ्रष्ट्राचार के आरोपों से पार्टी घिरी नजर आ रही थी ।
दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट पर हुए विधान सभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत जब्त हो गई है। आप उम्मीदवार को महज 10243 वोट मिले हैं। पार्टी के खराब प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों में जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर नाराजगी थी, लेकिन राजौरी गार्डन के नतीजों को पूरी दिल्ली के नतीजे न समझा जाए। यहां से बीजेपी के प्रत्य़ाशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

एमसीडी चुनाव पर नही पड़ेगा असर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने राजौरी गार्डन सीट पर पार्टी की हार के बाद भी आने वाले नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत का दम भरा है। उन्होंने कहा, ''राजौरी गार्डन सीट के नतीजों का असर एमसीडी चुनाव पर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह के पास थी, लेकिन पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए जरनैल सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया था।आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह को यहां 13.11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुल 10243 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को 33.23 फीसदी वोटों के साथ 25950 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हांसिल करते हुए करीब 40 हजार वोटों के साथ जीत दर्ज की है।


Share this story