जानिए कई ऐसे सवाल जिससे दुनिया है परेशान

जानिए कई ऐसे सवाल जिससे दुनिया है परेशान

डेस्क- (सिद्धिका रिज़वी)- दुनिया की इस बढ़ती हुई आबादी के साथ- साथ कई ऐसे सवाल #question इस दुनिया को परेशान करने वाले हैं जिसका अंदाज़ा लगान बहुत हु मुश्किल है। क्योंकि आज दुनिया में लोग सिर्फ अपने बारें में सोचने लगे हैं, अपना फ़ायदा देखने लगे हैं, जिसके चलते इंसानों ने लोगो की परेशानियों #trouble को अनदेखा करना शुरू कर दिया है. वो सब कुछ जानकर भी अनजान बने रहना चाहते हैं। दुनिया में होने वाले क्रियाओं और उसके असर से आने वाले संकटों से क्या हो सकता है इस बात से वो अभी अनजान बने हुए हैं।
आज हम आपको दुनिया के कई ऐसे सवालो #questionसे रूबरू कराएंगे जो दुनिया को परेशान #trouble कर देने वाली हैं। हालाँकि वो बात आपके लिए बहुत ही छोटी होगी लेकिन हमारे आने वाले कल के लिए वो एक बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. ये सवाल हमारी ज़िन्दगी में होने वाली क्रियाओं का अहम हिस्सा है और आज वही क्रियाएं हमारे होने वाले कल की ज़िन्दगियों में चुनौतियों का सामना करेगी।

वो 12 सवाल ये हैं जिन्हे हम आज नज़रअंदाज़ कर रह हैं ---

1 . आखिर क्यों बेअसर हो रही है दवाएं--

रिसर्च के मुताबिक बहुत सी ऐसी एंटीबायोटिक दवाएं हैं जिनका इस्तेमाल अब बंद हो जाना चाहिए। जानकारों का कहना है कि जब भी किसी एंटीबायटिक का बहुत #trouble इस्तेमाल होता है तो एक वक़्त ऐसा आता है कि वो दवा बेअसर हो जाती है. कीटाणु उस दवा से लड़ने की ताक़त पैदा कर लेते हैं.आज ऐसी बहुत सी एंटीबायटिक हैं जो इसी वजह से बेकार हो चुकी हैं. और अब ज़रूरत है नई दवाएं #question बनाने की ताकि किसी भी तरह के संक्रमण पर समय रहते काबू पाया जा सके.
बेअसर एंटीबायटिक की वजह से ही हर साल सात लाख लोगों की जान जाती है. इसे लापरवाही कहे या फिर जानबूझ कर ऐसी दवाओं का इस्तमाल करवाया जा रहै है । अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब गंभीर बीमारियों का इलाज करना मुश्किल हो जाएगा।

2 . आखिर क्यों जल प्रदूषित हो रहा है --

बचपन से लेकर बड़े होने तक स्कूलों में हमें यही बताया जा जाता है की "जल ही जीवन है " लेकिन अगर यही जल ही न रहे तो हम ज़िंदा ही नहीं रहेंगे। जल का दूषित होना आम बात है या इस जल को दूषित करने के पीछे कोई खास वजह। कहीं न कहीं इस दूषित पानी के ज़िम्मेदार आम नागरिक भी हैं जो नदियों और नालों को गन्दा कर रहे हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए ज़रूरी है कि ऐसी तकनीक खोजी जाएं जिनके ज़रिए पानी बचाया जा सके. साथ ही इस्तेमालशुदा पानी को फिर से उपयोगी बनाने पर भी रिसर्च की जाए.

3 . आखिर क्यों डिजिटल तकनीक बन रही है अफवाहों का सहारा--

आज सोशल साईट जिस तरह से हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुकी है वही दूसरी तरफ सोशल साईट पर बढ़ती अफवाहों से लोग अनजान बने हुए है. #question लकिन इस तकनीक का इस्तेमाल हम लोग बेकार की बातों और अफवाहों के बीच गुज़ार रहें हैं. ज़रूरत है ऐसी सोशल साइटों पर लगाम लगाया जाए।

4. आखिर क्यों बढ़ रहें हैं आंकड़े --

ख़बरों के चलती इसदुनिया में आज कहीं न कहीं ऐसी ख़बरों को फैलाया जा रहा है जिस पर से अब लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है। ज़रूरत है ऐसी नीति #trouble बनाने की जो ख़बरों की सच्चाई को परखने के बाद ही उन्हें सबके सामने रखने की इज़ाज़त दे. हर जानकारी की पड़ताल मुमकिन नहीं. लिहाज़ा ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जानी चाहिए, जहां लोग एक दूसरे पर और तमाम जानकारियों पर यक़ीन कर सकें.

5 . आख़िर क्यों फैल रही है महामारियां--

सारी दुनिया में आज ग्लोबलाइज़ेशन की वजह से लोग एक देश से दूसरे देश में जाते हैं. इन्हीं लोगों के साथ बहुत सारी बीमारियां भी फैल रही हैं. ज़ीका और #question ईबोला जैसी बीमारियां इसी तरह से एक देश से दूसरे देश में फैलीं। अफ़सोस की बात है कि ग्लोबलाइज़ेशन के बावजूद इस तरह की महामारियों से बचने का माक़ूल इंतज़ाम नहीं है. ये एक बड़ी चुनौती है. ज़रूरत है नई दवाएं ईजाद करने की. साथ ही किसी मुश्किल से निपटने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो इसका कोई तरीक़ा निकाला जाना चाहिए।

6 . आखिर क्या होगा बढ़ती आबादी से संकट?

बढ़ती आबादी के चलते तेल और कोयले का इस्तेमाल ज़्यदा हो रहा है जो एक दिन ख़त्म होने के बाद लोगों के लिए संकट बन सकती है. इस बढ़ती आबादी को ऐसी #trouble एनर्जी चाहिए जो ग्रीन हो, क्लीन हो और जिसका बार-बार इस्तेमाल हो सके. तेल, गैस और कोयला तो धरती पर सीमित तादाद में ही हैं.
एक दिन ख़त्म हो जाएंगे। इसीलिए हवा, पानी, सूरज की रौशनी के ज़रिए ऊर्जा पैदा करने पर ज़ोर दिया जाना चाहिए फिर हमें ऊर्जा का इस्तेमाल भी कम करना होगा और आबादी बढ़ने की रफ़्तार पर भी क़ाबू पाना होगा. वरना हमारी तरक़्क़ी रुक जाएगी।

7. लोग अक्सर इस बात को सोचते है की आखिर आने वाले कल में शहरों का हल क्या होगा।
8. जीन तकनीक पर सवाल--

आने वाले नयी तकनीक कुछ ऐसी होगी जब हम अपने स्मार्ट फोन पर अपने शरीर की पूरी जानकारी एक ऐप के ज़रिए मिल जाएगी. आप वक़्त रहते बहुत सी बीमारियों को #trouble शुरूआती दौर में ही रोक पाएंगे. लेकिन साथ ही जीन तकनीक को लेकर सवाल खड़े होते हैं की कहीं इस तकनीक का ग़लत इस्तेमाल न किया जाए वरना लोग किसी मुसीबत का शिकार भी बन सकते है.

9. लोग परेशां हैं ज़िंदगी को बेहतर बनाने में
10. कैसे होगा नए इलाकों का विकास?
11. कैसे बच सकते हैं #question लोग प्राकृतिक आपदाओं के संकट से ?
12. आखिर क्या होगा जब कारों की संख्या बढ़ती रहेगी ?

ऐसे 12 सवालो #question से आज दुनिया परेशान #trouble है बस ज़रूरत है अब इन परेशानियों का हल निकाला जाए या ऐसी बढ़ती परेशानियों पर रोक लगाई जाए जिससे की हमारा आने वाला कल उज्जवल हो सकें।


Share this story