ऐसे देश भी हैं जंहा लड़कियां कर रहीं लडको का इंतज़ार , आखिर क्यों

ऐसे देश भी हैं जंहा लड़कियां कर रहीं लडको का इंतज़ार , आखिर क्यों

डेस्क ( सिद्दीका रिज़वी) : शादी का अरमान किसे नहीं होता हर लड़की की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है कि उसका हमसफ़र उसका हमउम्र हो. अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी के उसे कुछ अरमान सजाए वो शादी के दिन का इंतज़ार करती है लेकिन क्या होगा इस अरमान का जब ये इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार बनकर रह जाए. आज हम को एक ऐसी बात बताएँगे जिसको पढ़कर आप को यकीन नहीं होगा की की इस दुनिया के कुछ देश ऐसे भी होते हैं जंहा लड़कियां शादी के लिए तरसती हैं.

वाकई ये एक चौका देने वाली बात है की भारत देश में जहाँ लड़कियों को कोख में मर देते है तो कभी उनके साथ बदसुलूकी कर उनकी हत्या कर दी जाती है जिसके चलते लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है . लेकिन कुछ देश ऐसे है जहाँ कुंवारी लडकियों की तादाद बहुत ज़्यादा होती जा रही है . क्योंकि यंहा लडको की तादाद न के बराबर है. जिसके चलते इस देश में लडकियों की तादाद बढती जा रही है . ये ख़बर आपको वाकई हैरान कर देने वाली है शायद ये ख़बर आपको सोचने पर मजबूर कर दे की क्या वाकई ऐसा है और है तो क्यों ? जानकी के मुताबिक सीरिया और ब्राज़ील जैसे देशों में लडकियां शादी के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं . सीरिया देश में सिविल वॉर के चलते वहां के कई मर्दों ने अपनी जन गँवा दी तो कईयों ने शहर छोड़ दिया जिसके चलते वी की महिलाऐं अपना घर बसाने के लिए मजबूरन एक ऐसे मर्द से शादी कर लेती है जो उनकी पिता के उम्र के बराबर होता है या फिर वो कुंवारी ही रहती है वहीँ दूसरी तरफ ब्राज़ील के एक छोटे से कसबे (Noiva do cordeiro ) में करीब 600 महिलाऐं रहती है और वो भी अविवाहित . इस देश के लड़कियां ज़्यदातर 25 से 35 साल की हैं . यंहा की लड़कियां दुसरे देशों में शादी कर जाना नहीं चाहती वो चाहती हैं की लड़के उनसे शादी कर उनके साथ उनके देश में रहें .

इस विडिओ को देख आपको भी हैरान हो जाएँगे ...


Share this story