10000 बाइकर्स ने किया मोदी का उड़ीसा में भव्य स्वागत

X
prabhu@321@201615 April 2017 10:45 AM GMT
भुबनेश्वर- भुबनेश्वर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया | इस रोड शो के लिए कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी कर रखी थी | पीएम महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे | मोदी को राजभवन भी जाना है | कड़ी धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया | पांच राज्यों में जीत मिलने के बाद उडीषा में भी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है और वहां के लोगों को अब लगने लगा है कि अब उड़ीसा में भी भाजपा की सरकार बन सकती है | उड़ीसा के कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि 2019 के चुनाव में उडीसा के लोगों को भी जीत मिल सकती है |
यह रोड शो करीब 7 से आठ किलोमीटर का था एअरपोर्ट से निकलकर मोदी का कारवां शुरू हुआ जिसमे ढोल -नगाड़ों के साथ ही मोदी का स्वागत किया गया |इस कार्यक्रम में लगभग 10000 बाइकर्स ने भाग लिया |
#WATCH Live : PM Modi's roadshow in Bhubaneswar, Odisha https://t.co/x50RIC32NU
— ANI (@ANI_news) April 15, 2017
courtesy ANI
Next Story