तीन तलाक के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाएगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

तीन तलाक के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाएगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

लखनऊ -आल इंडिया पर्सनेल लॉ बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन तलाक के मामले में बैठक कर कहागया कुछ लोग अगर तलाक का गलत इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे लोगो के सुधार की जरूरत है। बोर्ड ने इस बारे में साफ कर दिया कि तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वीकार किया जाएगा ।


बोर्ड ने यह फैसले किये

  • बाबरी मस्जिद के सिलसिले में बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही स्वीकार करेगा
  • मुसलमान मुस्लिम presonnel लॉ पर अमल कर उसकी हिफाजत सुनिश्चित करे।
  • शरीयत में निकाह के जरिये जो रिश्ता एक बार कायम हो जाय वह हमेशा कायम रहे। विवाद के सम्बंध में बोर्ड की तरफ से एक कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया जा रहा है उसी पर अमल किया जाए।
  • मुसलमान शादी में फिजूल खर्ची से बचे और उस पैसे को गरीब बच्चो की शिक्षा पर खर्च करे।
  • जिन महिलाओं के साथ तलाक के बेजा प्रयोग के माध्यम से अन्याय हुआ है तो बोर्ड उनकी हर संभव सहायता केलिए तैयार है।
  • सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग कर बोर्ड अपनी बातों को लोगो तक पहुचायेगा। इस्लाम और शरीयत से संबंधित भ्रम दूर करने का प्रयास करेगा।
  • जो लोग बिना किसी sarai वजह के एक साथ तीन तलाक देंगे तो उनका sharai बायकॉट किया जाएगा।
  • शादी में अंधाधुंध खर्च करने के बाजे लड़कियों को प्रापर्टी में हिस्सा दे |
  • जो भी गलत तरीके से तीन तलाक देगा उसका सामजिक बहिष्कार करें
  • शरियत के भीतर जो हल है उसी को मानेंगे |
  • मुस्लिम समाज पर कोड आफ कंडक्ट लागु किया


Share this story