मोदी ने अभी अभी सूरत में एक जनसभा में किसको दिया श्राप. यहाँ देखें

मोदी ने अभी अभी सूरत में एक जनसभा में किसको दिया श्राप. यहाँ देखें

सूरत (गुजरात) - भारत के प्रधानमन्त्री "नरेन्द्र मोदी" #ModiInGujrat अपने मिशन गुजरात पर है उन्होंने सूरत में अभी अभी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा

  • मैं दुविधा में था की गुजराती में बोलू या गुजराती में बोलूं. पर आपके कामों का पता पूरे देश को पता चला चाहिए.
  • घर में ये चर्चा नहीं होती थी की बच्चा क्या पढ़ेगा बल्कि ये चर्चा होती थी की बारिश होगी की नहीं.
  • गुजरात के खेडू परिवार के लोग बहुत अच्छे है मैं यही पला बढ़ा.
  • मैं यही कहता था की जिसका शिलान्यास मैं करूँगा उसका उद्दघाटन भी मैं ही करूँगा
  • मैं आज श्राप देता हूँ की किसी को इस अस्पताल में न आना पड़े
  • मेरे काम से कोई रोज़ न रोज़ नाराज होता है
  • मैंने दवाईयों के दाम कम किये तो दवाई बनाने वाले मुझसे नाराज हो गए
  • सूरत में स्वच्छता पढ़ाने की ज़रुरत नहीं
  • हमारा देश जनसेवा भाव से चला है
  • हमारा देश सरकार से नहीं जनता से चलता है
  • मैं देश का पहला प्रधानमन्त्री हूँ जो इस्राइल जा रहा हूँ
  • मोदी ने यहां ये कहकर सबको चौंका दिया कि मैं सब जगह जाता हूं तो फलने-फूलने का आशीर्वाद देता हूं लेकिन इस अस्पताल में कभी किसी को न आना पड़े ये दुआ करता हूं.
  • मोदी ने कहा कि अगर किसी को यहां आना भी पड़े तो एक बार के बाद दूसरी बार ये नौबत कभी न आए.


Share this story