विवादित ढांचे को मैंने गिरवाया

विवादित ढांचे को मैंने गिरवाया

अयोध्या:रिपोर्ट-अभिषेक गुप्ता/बाबरी विध्वंस के आरोपी डा राम विलास दास वेदांती ने बाबरी विध्वंस पर बड़ा बयान दिया है.वेदांती ने बाबरी विध्वंस की जि्मेदारी अपने ऊपर ले ली है उ न्होने कहा कि मैंने ही ढांचा तोड़वाया और हमारे ही कहने पर कारसेवको ने ढांचे को तोड़ दिया.अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ चलाए जाने वाले ट्रायल के फैसले ने सियासी गलियारों के साथ-साथ अयोध्या में भी एक तूफान खड़ा कर दिया है

6 दिसंबर 1992 को दिए गए विवादित ढांचे में 120 बी के तहत बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ महंत रामविलास दास वेदांती का भी नाम है लेकिन आज प्रेस वार्ता में राम विलास वेदांती ने यह कह कर अडवाणी जोशी बड़े आरोपी नेताओं को बचाने की कोशिश की है.उन्होंने कहा कि विवादित ढांचे को मैंने गिरवाया लाखो हजारों कारसेवकों को मैंने उकसाया लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी और राजमाता सिंधिया यह सब कारसेवकों से विवादित ढांचे से उतर आने की प्रार्थना कर रहे थे लेकिन उत्तेजित कारसेवक मानने को तैयार नहीं थे इसी बीच मैंने चिल्ला चिल्ला कर लोगों से कहा एक धक्का और दो विवादित ढांचा तोड़ दो और देखते ही देखते विवादित ढांचा ढहा दिया गया.

डॉ रामविलास वेदांती के बयानों मैं कहां तक सच्चाई है ये एक बड़ा सवाल है . लेकिन जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रायल चलाने के फैसले से सियासी पारा चढ़ गया है ऐसे में वेदांती का यह बयान अपने आप में कई सवाल खड़े करता


Share this story