लहू के लगान ने ट्वीट कर कहा , सनिट्री नैपकिन्स को टैक्स फ्री करो

लहू के लगान ने ट्वीट कर कहा , सनिट्री नैपकिन्स को टैक्स फ्री करो

डेस्क : भारत में कितनी महिलाए ऐसी हैं जो सेनेटरी नैपकिन उसे नहीं करती कारण हैं ज़्यादातर महिलाऐं इसके बारें में जानती नहीं और जो जानती हैं वो इसे अफ्फोर्ट नहीं कर पाती . आपको ये जानकर हैरानी होगी की GST में में सेनेटरी नैपकिन्स पर भी टैक्स लगा हुआ है . इसी टैक्स के हटाने को लेकर एक "शी सेज़ "NGO ने इंटरनेट के माध्यम से एक अभियान शुरू किया है और इस अभियान को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का साथ भी मिला. उन्होंने इस अभियान का समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया है. इन ट्वीट्स में वित्त मंत्री अरुण जेटली को टैग करके सेनेटरी नैपकिन्स पर लगे टैक्स को हटाने की अपील की गई है.

ये अभियान ट्विटर पर #LahuKaLagaan के नाम से चलाया जा रहा है . इस अभियान को चला रहे "शी सेज" एनजीओ ने कहा कि सै‍निटरी नैपकिन्‍स पर टेक्‍स लगने से वे और महंगे हो जाते हैं, तो करीब 80 फीसदी भारतीय महिलाएं उन्‍हें अफोर्ड ही नहीं कर पातीं. 19 फीसदी को जानकारी कम है और 2 फीसदी महिलाओं की पहुंच इन तक नहीं है.

वहीँ अपनी बात को बेबाकी से रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है, सरकार को सैनिटरी नैपकीन पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी जरूरत है, किसी तरह की विलासिता नहीं. वहीँ इंडियन बेडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मिस्टर अरुण जेटली यह बेहद आश्चर्यजनक है। मुझे कभी भी नहीं पता था कि सैनिटरी नैपकीन का इस्तेमाल करना लग्जरी है. मैं हैरान हूं. इसलिए मैं आपसे रिकवेस्ट करती हूं कि सैनिटरी नैपकीन पर टैक्स ना लगाया जाए, ताकि यह हमारे देश की महिलाओं के लिए उपलब्ध हो सके.

लहू के लगान ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां ये दिखाया गया कि सनिट्री नैपकिन महंगा होने के वजह ससे अधिकतर महिलाऐं कपड़ा , पत्ते, टिश्यू पेपर , टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से इस अभियान की शुरुआत की गयी .

.


@arunjaitley @SheSaysIndia… https://twitter.com/i/web/status/854335113802285056 …


Share this story