हिस्टीशीटर हत्याकांड का खुलासा

हिस्टीशीटर हत्याकांड का खुलासा

रायबरेली-(रिपोर्ट- महताब अहमद)- रायबरेली पुलिस ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुरौली दमा गांव में 7 अप्रैल को धारदार हथियार से हुई हिस्टीशीटर हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को आलाकत्ल हथियार के साथ गिरफ्तार किया वही एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।मृतक गदागंज थाने का हिस्टीसिटर था जिसपर हत्या समेत कई अन्य मुकदमे भी दर्ज थे।

  • ये जो आप आरोपी देख रहे है वो ऐसे कातिल है की उन्होंने अपने ही नौकर की जो घर में वर्षो से रहकर सेवा करने वाले की 7 अप्रैल को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी और जनता और पोलिस को गुमराह करने ले लिए सबके सामने जमकर मगरमच्छ के आशु बहाय पहले तो पोलिस इस आरोपी की बातो में आकर गुमराह हो गयी लेकिन हफ्तों साबुत की ख़ाक छानने के बाद पोलिस ने इन धोकेबाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
  • दरअसल रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बढ़ाइया गाव के रहने वाले हिस्टीसिटर कंधई यादव बीते कई वर्षों से डलमऊ थाना क्षेत्र के कुरौली दमा गाव निवासिनी मनोरमा के यहां रहता था। मनोरमा से मृतक के संबंध थे। जिसको लेकर मनोरमा के बेटे से आयेदिन मृतक की अनबन बनी रहती थी। यही नही मृतक पूरे घर मे अपना साम्राज्य भी स्थापित करना चाहता था जिसको लेकर वर्ष 2007 में मृतक ने मनोरमा के बेटे अमरेंद्र की हत्या भी कर दी थी और उसमें जेल भी गया था । जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी मृतक कंधई यादव मनोरमा देवी के यहां ही रहता था और सब पर अपना आधिपत्य स्थापित करता थ।जिसको लेकर बीती 7 अप्रैल को मनोरमा देवी ने अपने दो बेटे धर्मेंद्र व निर्मल कुमार से मिलकर कंधई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई औए विवेचना में जो तथ्य सामने आए उस आधार पर मनोरमा देवी व उसके बेटे धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया व एक बेटा निर्मल फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने हत्या की बात कबूल की।

Share this story