अभी अभी योगी का बड़ा ऐलान

अभी अभी योगी का बड़ा ऐलान

लखनऊ- यूपी के तेज़ तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी राज को खत्म किया, उन्होंने लालबत्ती चलन को खत्म कर दिया. योगी ने कहा कि बिजली मिलेगी तो सभी जिलों को मिलेगी, इसके साथ ही सभी ट्रांसफार्मरो के लिए हम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे. योगी ने कहा कि 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त होंगी.

#योगी ने कहा कि बिजली सुधार के लिए कार्यक्रम में तेजी लाएंगे. लोगों को सुविधाओं देने पर जोर दे रहे हैं. योगी ने कहा कि हम बीमारियों को दूर करने और स्वच्छता के काम में जनता भी हमारा साथ दे. योगी ने कहा कि स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है, ग्राम पंचायत इन पैसों का इस्तेमाल करे.

योगी ने यहां पर ऐलान किया कि हम लोग हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाएंगे. योगी ने कहा कि पीएम ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अभियान छेड़ा है, सभी ग्राम पंचायत को इसमें मदद करनी चाहिए. हर ग्राम पंचायत को कैशलेस काम करना चाहिए, इससे घूस मांगने की घटना में कमी आएगी. हमें आधुनिकता के साथ जुड़ना होगा. योगी ने कहा कि हमारे लिए अच्छा अवसर है कि देश का पीएम सिर्फ गांव और गरीबों के विकास की बात करता है. योगी ने कहा कि यूपी के 59 हजार गांवों को इसमें मदद करनी चाहिए. योगी बोले कि गांवों पर पीएम मोदी की कृपा तो रहेगी ही हमें भी इसके लिए काम करना होगा.

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/?ref=aymt_homepage_panel

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews


Share this story