जंतर-मंतर के किसानों ने ख़त्म किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: जंतर -मंतर पर 40 दिनों से बैठे किसानों ने जब शनिवार को मूत्र पीकर विरोध प्रदर्शन किया तो सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और उनसे अनशन ख़त्म करने का आग्रह किया है. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इदापद्दी के पलानीसामी ने किसानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि वो मुख्यमंत्री से कर्जमाफी को लेकर बात करेंगे.
किसान अय्याकून ने दी चेतावनी --
प्रदर्शन ख़त्म करने को लेकर किसान अय्याकनू चेतावनी देते हुए कहा है, 'अगर हमे ट्रेन के टिकट्स मिल जाते हैं तो हम आज ही घर के लिए रवाना होंगे। लेकिन, सरकार ने अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो हम 25 मई के बाद फिर से प्रदर्शन शुरू करेंगे।'
विरोध प्रदर्शन में क्या-क्या किया --
आपको बता दें कि किसानो बीते 40 दिनों में सरकार का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करने के लिए नंगन प्रदर्शन किया, चूहे खाए, मानव खोपड़ी पहने, यंहा तक की सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाकर इन किसानों ने अपना विरोध जाहिर किया।