एक गांव ऐसा भी जमीन के अंदर रहते हैं लोग...... देखिए विडियो

एक गांव ऐसा भी जमीन के अंदर रहते हैं लोग...... देखिए विडियो

डेस्क: क्या आपने अंडरग्राउंड घर के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन अगर कोई आपसे एक ऐसे गांव की बारे में बात करे जा रहे है जो अंडरग्राउंड है कि यह सुनकर आप चौंक तो जरूर जाएंगे. लेकिन आपको चौंकने की जरूरत नहीं है वह वाकई में अंडरग्राउंड ही है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गांव की जो जमीन के नीचे बसा हुआ है

ना AC की जरूरत और कूलर की

दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा-सा गांव है जिसका नाम कूबर पेडी है वह के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरो में रहते है उनका कहना है कि यहाँ हमलोग बड़े आराम से रहेते है यहाँ ना गर्मी में किसी AC की जरूरत होती है और ना ही सर्दी में हीटर की यहां ओपल की ई खदानें हैं अकेले कूबर पेडी में ही 70 से ज्यादा ओपल फील्ड्स हैं और ओपल की माइनिंग के लिए यह दुनिया में सबसे बड़ा क्षेत्र है. यहां ज्यादातर अंडरग्राउंड सिस्टम खदानों को ध्यान में रखते हुए मजदूरों ने इनमें अतिरिक्त कमरे बनाकर यहीं रहना शुरू कर दिया ज़मीन के नीचे बसे हुए घर पूरी तरह से फर्निश्ड और सारी सुख- सुविधा से माजूद है,



Share this story