इस वकील के बांसुरी की धुन के दीवाने हुए लोग

इस वकील के बांसुरी की धुन के दीवाने हुए लोग

गोंडा -इंसान के अन्दर क्या प्रतिभा छुपी हुई है यह कभी कभी उसे भी नहीं पता होता है यही हुआ एडवोकेट राजेश कुमार मिश्र के साथ जब अचानक बांसुरी की धुन उनके होंठो से ऐसी निकली की उन्हें तो खुद भरोसा नहीं हो रहा था उनके दोस्तों ने भी अपने मित्र के इस प्रतिभा को खूब सराहा और उसे जम कर प्रोत्साहित किया | गोंडा में लाल बहादुर शास्त्री पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में पढाई के दौरान राजेश कुमार मिश्रा को पता चला कि वह बांसुरी बजा सकते हैं और पहला ही कार्यक्रम उन्होंने अपने छात्र जीवन में उसी कालेज में दिया जहाँ वह पढाई कर रहे थे |उसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ कि राजेश कुमार मिश्र गोंडा के जाने माने क्रिमिनल लायर हो गए लेकिन जो शौक उनका था उसे उन्होंने कायम रखा और आज भी शौकिया अपने ही लोगों में प्रोग्राम करते हैं लेकिन आज भी उनका प्रोफेशन वकालत ही है और बांसुरीवादन को उन्होंने शौक तक ही कायम रखा है |

राजेश मिश्र की पर्सनल प्रोफाइल

  • राजेश कुमार मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से 1977 पढाई की |
  • अवध यूनिवर्सिटी से 1982 में ला की डिग्री हासिल की |
  • गोंडा बार एसोसियेशन के भी पदाधिकारी रहे |
  • भातखंडे से फ्लूट में विसारद कर रहे हैं |

यहाँ दिखी प्रतिभा

राजेश कुमार मिश्रा ने गोंडा महोत्सव में लगातार तीन साल तक अपना कार्यक्रम दिया

कनक भवन अयोध्या फैजाबाद में बाल्मीकि भवन में



Share this story