इस तरह से अमित शाह ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन

इस तरह से अमित शाह ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन

लखनऊ। बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पहुँचे कन्वेंशन सेंटर।
सीएम योगी ने बुके देकर किया अमितशाह का स्वागत प्रदेश के सभी महामंत्री ने किया अमितशाह का माला पहना कर स्वागत।
भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं।
और उसके राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह जी हैं ।
और इस दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन अमित शाह जी के आने पर आपका स्वागत--- केशव मौर्या उप मुख्यमंत्री।


राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हम आगे भी कुशल कार्य करेंगे -- केशव मौर्या उप मुख्यमंत्री
भ्रस्टाचार ना हो इसलिए प्रधानमंत्री जी ने कैशलेस को बढ़ावा दिया --- केशव मौर्या।
कार्यकर्ता पार्टी के लिए सच्चे भाव से काम करता है उसके लिये बड़े से बड़े पड़ पर पहुचने का अवसर रहता है --- केशव मौर्या,उप मुख्यमंत्री
बूथ स्तर पर जो सम्मेलन हुए उसमे जिस तरीके से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वो उत्साह वर्धक है --- केशव मौर्या।

क्या कहा अमित शाह ने

आनंद का विषय है कि उत्तर प्रदेश जो की देश का सबसे बड़ा प्रदेश है उसमें में भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार में है।
- एक भी दिन उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता कुर्सी पर पैर रख कर बैठ नही, दिन रात काम कर कर बीजेपी को मजबूत किया है।
भारतीय जनता पार्टी देश भक्त कार्यकर्ताओ का संगठन है।
2014 के चुनाव में जो परिणाम आया उसके के बाद किसी को संशय नही था कि 2017 में यह बीजेपी की सरकार बनेगी।
देश मे सबसे ज्यादा परिश्रम वाले इस चुनाव में उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता लगातार मेहनत करते रहे।
1950 से पार्टी चल रही है। ना जाने कितने कार्यकर्ताओं ने काम किया तो जा कर ये पार्टी खड़ी हुई है।
ये पार्टी दुनिया की सबसे बाद संगठन है।


Share this story