शहीद के गांव के नौजवानों ने रोकी वैशाली एक्सप्रेस

शहीद के गांव के नौजवानों ने रोकी वैशाली एक्सप्रेस

भाटपाररानी -शहीद प्रेमसागर के गांव के नौजवानों ने दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस को भाटपाररानी में रोक लिया। ये लोग पाकिस्तान पर हमले की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार कोई कड़ा कदम नहीं उठाएगी हमारी सेना के जवान शहीद होते रहेंगे।

भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 109 पर लाल झंडा दिखा कर नौजवानों ने दिल्ली जा रही अप वैशाली एक्सप्रेस को 5:50 बजे रोक लिया। इसके बाद ये लोग रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित नौजवान पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद, दोनों बेटों व बेटियों को नौकरी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को शहीद को घर बुलाने और पाकिस्तान पर हमला करने की मांग रहे रहे हैं। मौके पर पहुंची फोर्स इन्हें समझाने के प्रयास में जुटी है।


Share this story