मोदी ने कहा सीमा पर जाकर मरने मिटने की जरूरत नही

X
prabhu@321@20163 May 2017 7:57 AM GMT
हरिद्वार -देश के लिए कुछ करने के लिए बड़ा करने की जरूरत नही है ना ही सीमा पर जाकर जवानों जैसे मरने मिटने की जरूरत है पतंजलि योगपीठ में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ।
मोदी के इस बयान पर राजनीति शुरू हो सकती है । हालांकि पीएम का यह बयान स्वच्छता को अपनाने के बारे में था और उनका आशय यह था कि अगर सफाई रखी जाए तो लोग स्वस्थ रहेंगे।
Next Story