यहाँ पौधा देता है शादी की गवाही

यहाँ पौधा देता है शादी की गवाही
डेस्क- हिन्दू धर्म में शादी ब्याह में अपनाई जाने वाली परम्पराएँ भी काफी माने रखती हैं | हिन्दू धर्म में इश्वर को साक्षी मानकर जहाँ शादियाँ करायी जाती हैं इंसान गवाही बनते हैं वहीँ एक पौधे को भी मानकर शादियाँ करायी जाती हैं | इस पौधे को गवाह मानकर शादी कराई जाती है | इस पौधे को काफी शुभ माना जाता है | छत्तीसगढ़ में गूलर के पौधे को काफी शुभ माना जाता है और इसकी छाया में ही शादी कराई जाती है | वैसे भी हिन्दू धर्म की मान्यता में पौधे का काफी महत्व है पीपल बरगद और कई पौधे काफी शुभ माने जाते हैं | छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में गुलर को ड्रमर नाम से जाना जाता है |

यह पेड़ दुर्लभ तो है ही साथ ही हवन-पूजन में इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि हवन में 9 प्रकार की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें एक डूमर भी शामिल होता है. लकड़ी तोड़ने से पहले इसकी पूजा-अर्चना की जाती है.
उसके बाद इसकी लकड़ी का छोटा टुकड़ा लाकर मंडप पर लगाया जाता है. उसके बाद ही शादी की रस्में पूरी होती है. ये पेड़ बहुत शुभ माना जाता है.

Share this story