रात में अस्पतालों में नहीं रह रहे डॉक्टर, जांच में हुआ खुलासा

रात में अस्पतालों में नहीं रह रहे डॉक्टर, जांच में हुआ खुलासा


भाटपाररानी (देवरिया) शासन की सख्ती के बावजूद सरकारी अस्पतालों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की रात देवरिया जिले में कुछ इसी तरह की सच्चाई सामने आई। भाटपाररानी तहसील क्षेत्र में एसडीएम की जांच में चार अस्पताल बिना डॉक्टर के मिले। इसमें से तीन अस्पतालों पर ताला लटक रहा था।
भाटपाररानी के एसडीएम आरके यादव शनिवार की रात 12 बजे औचक निरीक्षण करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा पहुंचे। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गायब मिले। एक स्टाफ नर्स अस्पताल के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुड़वारा में ताला बंद था। यहां पर डाक्टर गायब थे और दो स्टाफ नर्स अपने आवास पर सो रहीं थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसुई में भी ताला लटक रहा था। यहां पर चिकित्सक व चिकित्साकर्मी सभी गायब मिले।
एसडीएम अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचे। यहां पर भी ताला लटक रहा था और चिकित्सक व चिकित्साकर्मी सभी गायब थे। एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट डीएम सुजीत कुमार को सौंप दी है।


Share this story